PATNA : दीघा में कुख्यात रवि गोप के गुर्गे ने दिनदहाड़े की गोलीबारी, युवक जख्मी

पटना। राजधानी पुलिस के लिए सिरदर्द बना कुख्यात रवि गोप के गुर्गों ने दीघा थाना के समीप दिनदहाड़े गोलीबारी किया है, उक्त गोलीबारी में एक युवक गिरकर जख्मी हो गया है। घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी थाना के सामने से मोटरसाइकिल पर सवार होकर भागने में सफल रहे। घटना के पीछे आपसी विवाद बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को दीघा थाना से महज चंद कदम की दूरी पर स्थित पॉलसन रोड पर मोटरसाइकिल सवार रहे तीन अपराधियों ने गोलीबारी करना शुरू कर दिया। अपराधियों के टार्गेट पर रहा युवक गिरकर जख्मी हो गया। जख्मी युवक की पहचान किशोर राय की भगीना मनेर निवासी मिथुन कुमार के रूप में हुईं है। गोलीबारी होते ही इलाके में भगदड़ मच गयी। सूत्रों के मुताबिक जख्मी युवक मिथुन कुमार का दीघा नवासी लोहा सिंह के भतीजा से आपसी विवाद चल रहा था। इस घटना को अंजाम देने के लिए राजधानी के टॉप टेन अपराधी कुख्यात रवि गोप के गुर्गे को सुपारी दिया गया है। स्थानीय लोगों की मानें तो घटना को अंजाम देने के बाद आरएस-5 पर सवार होकर आएं अपराधी हथियार लहराते हुये दीघा थाना के ठीक सामने से भागने में सफल रहे, वहीं पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए थाना क्षेत्र को सील कर छापेमारी में जुट गयी है।
