PATNA : तेज रफ्तार ने ली दो बाइक सवार की जान, एक गंभीर रुप से जख्मी

फतुहा। पटना जिला अंतर्गत फतुहा-दनियावां राजमार्ग पर गुरुवार की शाम एक सड़क दुर्घटना में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है। नयका रोड के समीप तेज रफ्तार ने दो बाइक सवार की जान ले ली है। हुआ यों कि एक तेज रफ्तार हाइवा ट्रक ने एक बाइक में जबरदस्त टक्कर मार दी। जहां बाइक इस घटना में बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, वहीं उक्त बाइक पर सवार तीन युवक में दो 18 वर्षीय युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि तीसरे युवक को गंभीर हालत में स्थानीय लोगों के द्वारा दनियावां स्थित पीएचसी में भर्ती कराया गया लेकिन हालत गंभीर रहने के कारण उसे पीएमसीएच के लिए रेफर कर दिया गया। इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों व परिजनों ने सड़क को जाम कर दिया तथा मुआवजे की मांग करने लगे। सूचना मिलते ही फतुहा थाना व दनियावां थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच आक्रोशित लोगों को समझाने-बुझाने की कोशिश की। करीब डेढ़ घंटे तक लोगों ने सड़क को जाम रखी।

इसके बाद पुलिस के द्वारा समझाए जाने पर लोगों ने जाम को हटाया। पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देर शाम पटना भेज दिया। मृतक की पहचान दनियावां थाना क्षेत्र के निम्मी गांव निवासी प्यारे रविदास के पुत्र राहुल कुमार तथा उनका भगीना सत्यम कुमार (दोनों 18 वर्ष) के रुप में हुई है। जबकि घायल युवक की पहचान गांव के ही स्व. अशोक रविदास के पुत्र राजा कुमार के रुप में हुई है। दोनों मृतक आपस में फुफेरे-ममेरे भाई हैं।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक राहुल कुमार अपने ममेरे भाई सत्यम कुमार व चचेरे भाई राजा कुमार के साथ एक बाइक पर सवार होकर पेट्रोल लेने के लिए निम्मी गांव से नयका रोड पेट्रोल पंप जा रहा था। जैसे ही पेट्रोल पंप के नजदीक गुलाब ढाबे के पास पहुंचा तथा पेट्रोल पंप की ओर बाइक को घुमाया तभी सामने से तेज रफ्तार से आ रही एक हाइवा ट्रक ने उसके बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही तीनों युवक सड़क पर गिर पड़े, जिसे हाइवा ट्रक ने रौंद दिया।

You may have missed