PATNA : 440 वोल्टेज तार के चपेट में आने से एक की मौत, दूसरा रेफर
फतुहा। पटना जिले में 440 वोल्टेज तार के चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। शुक्रवार को फतुहा के बरुणा गांव के खंदा में 440 वोल्टेज तार के चपेट में आने से दो किसान बुरी तरह झुलस गए। तत्काल दोनों को पीएचसी लाया गया। एक को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया तथा दूसरे की हालत गंभीर रहने के कारण पीएमसीएच के लिए रेफर कर दिया गया। मृतक की पहचान गांव के ही विजय सिंह के 25 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार के रुप में हुई है, वहीं गंभीर स्थिति में झुलसे किसान की पहचान जय किशुन पासवान के रुप में हुई है।
बताया जाता है कि मृतक राजेश कुमार ट्रैक्टर लेकर खेत में कीचड़ करने के लिए जा रहा था, तभी खेत के पास उपर से गुजर रहे 440 वोल्टेज तार ट्रैक्टर में फंसने की आशंका से उसे खुद हटाने लगा। इसी क्रम में वह करंट की चपेट मे आ गया और बुरी तरह से झुलस गया। इसे बचाने आए बगल के खेत में काम कर रहे जय किशुन पासवान भी करंट के चपेट में आ गये। पुलिस ने मृतक राजेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया है।


