PATNA : ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार वृद्व की मौत, महावीर कैंसर संस्थान में थे कार्यरत

खगौल। बुधवार को पटना के खगौल लख स्थित निर्माणाधीन पुल के पास एक ओवरलोडेड ट्रक गुजर रही थी। वहां मौजूद यातायात पुलिस द्वारा ट्रक को रोकने का इशारा किया गया, ट्रक चालक ने जैसे ही ट्रक रोका तो सड़क ढ़लान होने की वजह से पीछे की ओर ढुलकने लगा और पीछे मौजूद स्कूटी सवार 58 वर्षीय अशोक कुमार शुक्ला को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में वे गंभीर रूप से जख्मी हो गये जिसे स्थानीय लोगों की सहायता से इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। मृतक फुलवारी शरीफ स्थित महावीर कैंसर संस्थान में ड्यूटी करने जा रहे थे। वे दानापुर थाना अंतर्गत आरके पुरम स्थित लैंडमार्क अपार्टमेंट में रहते थे।
हादसे के बाद वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने यातायात पुलिस पर ट्रक से अवैध वसूली का इल्जाम लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई। स्थानीय लोगों के मुताबिक, आए दिन यातायात पुलिस द्वारा अवैध वसूली किए जाने के कारण यहां हादसा होते रहते हैं। करीब एक घंटा जाम रहने के बाद स्थानीय पुलिस की मदद से जाम को हटाया गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मुकेश ने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है। ट्रक चालक को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

About Post Author

You may have missed