September 17, 2025

PATNA : जब ग्रामीणों ने राशन नहीं दिए जाने की शिकायत की तो भड़क गए वार्ड पार्षद व डीलर, एमओ से किया बदसलूकी

फतुहा। बुधवार को वार्ड 16 में राशन नहीं वितरित किए जाने की शिकायत पर जब एमओ रंजीता वर्मा पीडीएस दुकान के पास पहुंची तो डीलर के समर्थक व वार्ड पार्षद ने उनकी गाड़ी को घेर लिया तथा उनके साथ बदसलूकी करते हुए देख लेने तक की धमकी दी गई। इसके बावजूद एमओ ने पीडीएस दुकान की जांच की तथा राशन नहीं बांटे जाने की शिकायत को लेकर दर्जनों ग्रामीणों से पूछताछ किया। जब ग्रामीणों ने डीलर व वार्ड पार्षद पर यह आरोप लगाया कि ज्यादातर ग्रामीणों का कार्ड उनके पास जमा है, इसके बावजूद भी राशन नहीं दिए जाते हैं तो वार्ड पार्षद व डीलर भड़क गए और एमओ के साथ बदसलूकी करनी शुरू कर दी।


विदित हो कि कुछ दिन पहले वार्ड-16 के दर्जनों ग्रामीण भाजपा नेत्री शोभा देवी के नेतृत्व में जून महीने का राशन नहीं बांटे जाने की शिकायत अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सिटी से की गई थी, साथ ही नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 15, 23 तथा वार्ड-26 में भी राशन नहीं वितरित किए जाने की शिकायत दर्ज करायी गयी थी। इसी शिकायत के आलोक में एमओ रंजीता वर्मा वार्ड-16 के पीडीएस दुकान में जांच करने पहुंची थी।
जानकारी के अनुसार पीडीएस दुकानदार द्वारा फ्री राशन का वितरण किया गया था लेकिन कैजुअल राशन के तहत गेहूं व दाल का वितरण उठाव के बावजूद भी नहीं किया गया था। एमओ रंजीता वर्मा ने बताया कि पीडीएस दुकानदार के द्वारा राशन नही बांटे जाने की शिकायत जांच में सत्य पाया गया है। उन्होंने बताया कि बदसलूकी से लेकर राशन नहीं बांटे जाने की सारी शिकायत को एसडीओ से अवगत कराया जा रहा है, आदेश आते ही आगे की कार्रवाई की जायेगी।

You may have missed