PATNA : गौरीचक में ड्यूटी पर जा रही आंगनबाड़ी सेविका को ट्रक ने रौंदा, हंगामा व तोड़फोड़

पटना। पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र में बेटे के साथ ड्यूटी पर जा रही आंगनबाड़ी सेविका को ट्रक ने रौंद दिया, जिससे सेविका की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि बेटे की हालत गंभीर है। हादसा शुक्रवार को पुनपुन के एसएच-1 पर हुई, जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा मचाते हुए तोड़फोड़ किया। जिसके कारण स्टेट हाइवे पर करीब आधा घंटा यातायात पूर्णत: बाधित रहा। प्रदर्शनस्थल पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराया, तब जाकर आवागन सुचारू हो सका। बता दें उक्त मार्ग पर बीते एक सप्ताह में तेज रफ्तार के कारण आधा दर्जन से अधिक हादसे हो चुके हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, बांसबीघा निवासी आंगनबाड़ी सेविका मीनू कुमारी अपने बेटे सूरज के साथ मोटरसाइकिल से बैठक में शामिल होने के लिए धनरुआ जा रही थी। मोटरसाइकिल जैसे ही गौरीचक बाजार स्थित पुनपुन के एसएच-1 पर पहुंची, इस दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रही ट्रक ने टक्कर मार दिया। जिससे सेविका मीनू कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बेटा सूरज गंभीर रूप से घायल हो गया, जहां उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है। इसके अलावा हादसे में दो बाइक सवार भी बाल-बाल बचे। गुस्से में स्थानीय लोगों ने जमकर एसएच-1 पर जमकर बवाल काटा और सड़क जाम करते हुए तोड़फोड़ व हंगामा किया, जिससे सड़क पर वाहनों की लाईन लग गई। यह सिलसिला लगभग आधे घंटे तक चला। स्थानीय लोग मनमाने रफ्तार पर अंकुश लगाने के लिए चेकिंग को सुचारू कराने और ओवरलोड कर चल रहे वाहनों पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया तब जाकर यातायात सामान्य हो सका। वहीं मौके से ट्रक चालक फरार हो गया है लेकिन पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस बाबत गौरीचक इंस्पेक्टर लालमुनि दूबे ने बताया कि वाहनों की रफ्तार को लेकर अभियान चलाया जाएगा।

About Post Author

You may have missed