January 27, 2026

PATNA : गरीबों और मजदूरों के बीच बांटा गया मुफ्त राशन

फुलवारी शरीफ। तख़्त श्री हरिमंदिर जी साहिब गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी, पटना साहिब तथा मानव मानवी समाज कल्याण केन्द्र के संयुक्त तत्त्वावधान में गुरुवार को बेउर स्थित इंडियन इंस्टिच्युट आॅफ हेल्थ एडुकेशन एंड रिसर्च के प्रांगण में मुफ़्त राशन वितरण शिविर लगाया गया, जहां स्थानीय मुसहर टोली समेत अनेक स्थानों से भारी संख्या में पहुंचे गरीब महिलाओं और पुरुषों को खाद्य सामग्रियों से भरा बड़ा झोला प्रदान किया गया। प्रत्येक झोले में सात किलो आटा और तीन किलो चावल था। खाद्य सामग्रियों के वितरण के पश्चात कमिटी की ओर से सरदार दिलीप सिंह पटेल, सरदार मदन सिंह तथा सरदार अजीत सिंह द्वारा कोरोना-पीड़ितों की सेवा करने वालों, संस्थान के निदेशक प्रमुख डॉ. अनिल सुलभ, आनंद मोहन झा, आकाश कुमार, डॉ. रजनी ठाकुर तथा आभास कुमार को सिरोपा और पिन्नी प्रसाद देकर सम्मानित किया गया। वितरण शिविर में उपरोक्त के अतिरिक्त सरदार सूरज सिंह, सरदार सागर सिंह, सरदार सुनील सिंह ‘पाठक’, सूबेदार उपेन्द्र सिंह, अभिजीत पांडेय, समद अली तथा अमित कुमार सिंह भी सम्मिलित थे। शिविर के अंत में वितरण दल के प्रति आभार प्रकट करते हुए संस्था के अध्यक्ष डॉ. सुलभ ने कहा नि:शुल्क खाद्य-सामग्रियों के वितरण का सिलसिला अभी जारी रहेगा। कल बने हुए भोजन का वितरण किया जाएगा।

You may have missed