PATNA : गंगा में चल रहे ओवरलोड नाव के विरुद्ध सीओ व थाना प्रभारी ने किया छापेमारी
फतुहा। अनुमंडल पदाधिकारी राजेश रौशन के निर्देश पर सोमवार को फतुहा सीओ अनीता भारती व नदी थाना प्रभारी सकेंन्द्र कुमार अपने दल-बल के साथ जेठुली घाट पहुंचे तथा गंगा में चल रहे ओवरलोड नाव व अवैध नाव के विरुद्ध छापेमारी की। छापेमारी के दौरान गंगा में परिचालित होते कुल 7 ओवरलोड सवारी से युक्त नाव को जब्त कर लिया। इस सात नाव में तीन से चार नाव ऐसे थे, जो बिना निबंधन के गंगा में परिचालित हो रहे थे। जब जेठुली घाट पर जब्त नावों के नाविकों से पूछताछ की गई तो नाविकों ने बताया कि नाव के निबंधन के लिए वैशाली जिले के राघोपुर प्रखंड में कई बार आवेदन दे चुके हैं लेकिन इस संदर्भ में जिला प्रशासन के द्वारा कोई व्यवस्था नहीं की गई। वहीं कुछ नाविकों ने पटना जिले में भी आवेदन देने की शिकायत की है।


इसके बाद सीओ अनीता भारती व नदी थाना प्रभारी सकेंन्द्र कुमार ने सभी नाविकों को कड़ी हिदायत दी कि किसी भी सूरत में नाव पर ओवरलोड सवारी नहीं लेनी है तथा शाम के बाद किसी भी सूरत में गंगा में नाव की परिचालन नहीं की जानी है। साथ ही नाविकों को हिदायत दी गई कि जिनका नाव का निबंधन नहीं हो पाई है, वह निबंधन अवश्य करा लें, अन्यथा पकड़े जाने पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद सभी जब्त किए गए नावों को बांड पत्र भरवा कर छोड़ दिया गया। सीओ अनीता भारती ने बताया कि गंगा में नावों पर नजर रखने के लिए वरीय अधिकारियों के निर्देश पर एक मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है। नदी थाना प्रभारी सकेंन्द्र कुमार ने बताया कि घाटों पर पुलिस बल भी तैनात किए जा रहे हैं।

