December 8, 2025

PATNA : केनरा बैंक के गेट पर कोरोना पॉजिटिव शाखा की लगी तख्ती

फतुहा। बुधवार को पटना जिला के फतुहा स्टेशन रोड स्थित केनरा बैंक के खुलने के थोड़ी देर बाद जैसे ही एक बैंक कर्मी की कोरोना पोजिटिव होने की सूचना मिली, वैसे ही बैंक कर्मियों के बीच हड़कंप मच गया। आनन-फानन में बैंक कर्मी बैंक के गेट पर कोरोना पॉजिटिव शाखा की तख्ती लटका व ताला लगा भाग खड़े हुए। बताया जाता है कि सहायक शाखा प्रबंधक पिछले कई दिनों से बीमार थी तथा छुट्टी पर चली गई थी। लेकिन जैसे ही उनके संक्रमित होने की बात सामने आयी तो बैंक कर्मियों में दहशत का माहौल बन गया। बताया तो यहां तक जाता है कि बैंक का गार्ड जब अपने आप को बीमार बता घर जाने लगा तो बैंक के अंदर और दहशत फैल गई और बैंक कर्मी बैंक में ताला लगा दिए।
फतुहा में रहने वाले एक बैंक कर्मी ने बताया कि बैंक को फिलवक्त दो से तीन दिन के लिए वरीय अधिकारी के निर्देश पर बंद कर दिया गया है, साथ ही सभी बैंक कर्मी की जांच करायी जाएगी। सबसे अहम बात यह है कि यदि जांच हुई तो बैंक के ग्राहक भी चेन से प्रभावित हो सकते हैं। बताते चले कि लॉकडाउन के अवधि में पैसे की भुगतान पाने के लिए काफी भीड़ लगती थी।

You may have missed