December 11, 2025

PATNA : कुख्यात पंकज शर्मा सहित 2 गिरफ्तार, बिहार से झारखंड तक मामले हैं दर्ज

कुख्यात के पास से एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस


पटना। पटना पुलिस को बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। बंधक बैंककर्मी को हथियार का भय दिखाकर 35 हजार रुपए की लूट की वारदात को अंजाम देने के मामले में कुख्यात पंकज शर्मा सहित 2 अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने दोनों अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा व 2 जिंदा कारतूस बरामद किया है।
बताया जाता है कि वैशाली का रहने वाला कुख्यात पंकज शर्मा वर्ष 2002 से लेकर 2020 तक करीब 29 लूट एवं अन्य संगीन अपराध से जुड़े घटनाओं को अंजाम दिया है। इसमें पटना जिले के शास्त्रीनगर में 10 ,दानापुर-1, गर्दनीबाग-1, हवाई अड्डा-2, श्रीकृष्णापुरी-2, गांधी मैदान-1, राजीवनगर-1, कदमकुंआ-1, कोतवाली-1 ,जक्कनपुर में 2 मामले दर्ज है। इसी तरह वैशाली जिले के महुआ-2, देसरी-1, बिदुपुर-2 एवं झारखंड के धनबाद-1 व देवघर में 1 मामला दर्ज है।
सबसे पहले पंकज शर्मा आर्म्स एक्ट के मामले में झारखंड के देवघर में साल 1999 में गिरफ्तार हुआ था। इसके बाद एक-एक कर लूट और अपराध को अपना रास्ता बना जरायम की दुनिया में खुद की बादशाहत को कायम कर लिया। इस बार कुख्यात पंकज शर्मा को सुजीत कुमार के साथ गिरफ्तार किया गया है।

You may have missed