September 17, 2025

PATNA : कागज पर ही घंटों दौड़ता रहा क्वारेंटाइन, अधिकारी व्यवस्था करने के बजाए एक-दूसरे पर टालते रहे जिम्मेदारी

फतुहा। बीते शनिवार की रात बाहर से आ रहे पांच लोगों की क्वारेंटाइन घंटों कागज पर ही दौड़ता रहा। अधिकारी केन्द्र पर व्यवस्था करने के बजाए एक दुसरे पर जिम्मेदारी को टालते रहे। नतीजा यह हुआ कि क्वारेंटाइन के लिए भेजे गए पांच लोगों को यो हीं छोड़ दिया गया। मामला यह है कि बीते रात्रि सात बजे के करीब इलाहाबाद से पैदल आ रहे पांच लोगों को एक स्वयंसेवी संगठन द्वारा पकड़कर जांच के लिए पीएचसी लाया गया। वहां के तैनात चिकित्सक ने सभी की जांच करते हुए मेडिकल पुर्जे पर क्वारेंटाइन करने के लिए लिख दिया। इसके बाद सभी पांच लोगों को स्वास्थ्य कर्मी की एक टीम द्वारा क्वारेंटाइन करने के लिए प्रशासन द्वारा चिन्हित केन्द्र हाई स्कूल लाया गया, लेकिन वहां कोई व्यवस्था रहने के बजाए स्कूल में ताला लगा मिला। इसके बाद बीडीओ मृत्युंजय कुमार को फोन पर संपर्क किया गया तो उन्होंने अपनी पल्ला झाड़ते हुए बताया कि यह काम नगर निकाय प्रशासन का है, हम कुछ नहीं कर सकते हैं। जब नगर कार्यपालक पदाधिकारी कपिलदेव प्रसाद से सम्पर्क किया गया तो उनके फोन बंद मिले। मामला एएसपी मनीष कुमार सिन्हा के पास पहुंची। उनके निर्देश पर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बीडीओ मृत्युंजय कुमार से फोन पर कई बार आग्रह किया लेकिन जवाब में वहीं ढाक के तीन पात मिले। यहां तक की थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने क्वारेंटाइन सेंटर पर लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस बल की तैनाती भी कर दी। लेकिन स्कूल का घंटो बीत जाने के बाद भी ताला नहीं खुला। नतीजा यह हुआ कि सभी क्वारेंटाइन के लिए लाए गए पांच लोगों को किसी तरह खाना खिला कर आगे के लिए रवाना कर दिया गया। पूरे घटना क्रम को देखा जाए तो बीडीओ मृत्युंजय कुमार की बड़ी लापरवाही सामने आई है। हालांकि यह मामला डीएम कुमार रवि के संज्ञान में आते ही दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

ग्रामीणों की शिकायत पर विधायक पहुंचे रुकुनपुर पंचायत


फतुहा। शनिवार को ग्रामीणों की शिकायत पर स्थानीय विधायक डॉ. रामानंद यादव रुकुनपुर पंचायत के मोहम्मद पुर मठ पर पहुंचे। काफी देर तक ग्रामीणों की शिकायत सुनी। ग्रामीणों की शिकायत थी कि गांव के पीडीएस दुकानदार द्वारा मनमानी तरीके से अनाज दिया जा रहा है तथा घटिया अनाज दी जा रही है। उन्होंने ग्रामीणो की शिकायत पर एमओ रंजीता वर्मा से फोन पर पीडीएस दुकानदार के खिलाफ जांच करने तथा फ्रेश अनाज वितरण कराए जाने की मांग की। मौके पर रुकुनपुर पंचायत के पूर्व मुखिया अरविंद सिंह मौजूद थे।

You may have missed