PATNA : करंट लगने से एक युवक की हुई मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, किया हंगामा
पालीगंज। पटना जिले के पालीगंज अनुमंडल मुख्यालय थाना क्षेत्र के रामपुर नगवा गांव में नए बन रहे एक घर में मजदूर का काम कर रहे एक युवक की घर के बगल से गुजर रही 11 हजार बिजली की तार के चपेटे मे आने से मौके पर ही मौत हो गई। आक्रोशित परिजनों हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। युवक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाने में घर मालिक पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करवाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय थाने के रामपुर नगवा गांव निवासी उदय यादव का 20 वर्षीय पुत्र विनोद यादव को सुबह गांव के ही उमाशंकर यादव घर से बुलाकर अपने यहां बन रहे नए घर में मजदूर का काम करने के लिए ले गया था। इसी दौरान दोपहर में वह लोहे की छड़ को सीधे कर रहा था, इसी बीच वह बगल से 11 हजार बिजली की तार प्रवाहित हो रही थी। इसी में लोहे की सरिया सट गया, जिससे तार में करंट प्रवाहित हो रही थी। जिसके कारण युवक विनोद यादव की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना की सूचना के बाद युवक के परिजनों ने आनन फानन मे उसे अनुमंडल अस्पताल में इलाज के लिए लाया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। अस्पताल के डाक्टरों ने देखने के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा करना शुरू कर दिया। वे लोग जान-बूझकर हत्या करने का आरोप घर मालिक पर लगाया। वहीं पुलिस भी अस्पताल पहुंचकर हंगामा कर रहे परिजनों को दोषी लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की आश्वासन के बाद किसी तरह से आक्रोशित परिजनों को समझा बुझाकर शांत करवाया और शव पोस्टमार्टम के लिए शव को अपने कब्जे में लिया।

