PATNA : कचरे के ढेर पर बोरी में बंद युवक का शव मिला
पटना। राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। कंकड़बाग थाना क्षेत्र से पुलिस ने शुक्रवार को बोरी में बंद एक युवक का शव बरामद किया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के आधार पर टीपीएस कॉलेज के निकट कचरे के ढेर पर बोरी में बंद एक युवक का शव बरामद किया गया है। मृतक को जलाने की कोशिश भी की गयी थी। मृतक की उम्र करीब 22 वर्ष है। उसकी तत्काल पहचान नहीं की जा सकी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।


