PATNA : एसएसपी पहुंचे मसौढ़ी थाना, पांडव गिरोह सरगना पर हुए हमले की तफ्तीश की

मसौढ़ी। पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक उपेंद्र कुमार शर्मा सिटी एसपी (पूर्वी) जितेंद्र कुमार के साथ सोमवार को मसौढी थाना पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने बीते रविवार की शाम नदवां बाजार में पांडव गिरोह सरगना संजय सिंह पर हुए हमले की घटना की जानकारी ली। इस बाबत एसएसपी ने बताया कि संजय सिंह पर हुए हमले के मामले में फिलहाल पुलिस जांच कर रही है। वह घटना के कारण व इससे जुड़े अपराधिक गिरोह की पहचान करने का प्रयास कर रही है ताकि उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सके। उन्होंने बताया कि फिलहाल इस घटना को लेकर कई तरह की बातें सामने आ रही है और पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है। उन्होंने इस मामले में धनरूआ थानाध्यक्ष राजू कुमार को कुछ निर्देश भी दिया। मालूम हो कि इस मामले में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसके अलावे एसएसपी ने कोरोना वायरस को लेकर लॉक डाउन के अनुपालन की स्थिति का भी जायजा लिया। मौके पर एसडीपीओ सोनू कुमार राय, सर्किल इंस्पेक्टर, मसौढी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक, भगवानगंज थानाध्यक्ष जितेंद्र राम समेत अनुमंडल के अन्य थानों के थानाध्यक्ष भी मौजूद थे।

You may have missed