December 7, 2025

PATNA : अब महावीर कैंसर संस्थान में भी प्लाज्मा बैंक की शुरूआत

फुलवारी शरीफ। गुरुवार से महावीर कैंसर संस्थान में कोरोना मरीजों के लिए प्लाज्मा एकत्र करने की सुविधा शुरू हो गई है। प्लाज्मा बैंक की सभी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई है, उसके बाद ही सरकार द्वारा लाइसेंस निर्गत किया गया है। कोरोना के गंभीर मरीजों को प्लाज्मा की सख्त जरूरत होती है, इसके लिए बिहार सरकार ने महावीर कैंसर संस्थान के ब्लड बैंक को चयनित किया है। कोरोना मरीजों के लिए प्लाज्मा के एक यूनिट की कीमत 11,000 रुपए देनी पड़ेगी जो कि आईजीआईएमएस का दर है। आईजीआईएमएस में भी इतनी ही राशि पर यह सुविधा उपलब्ध है, जबकि अन्य निजी अस्पतालों में काफी ऊंचे दरों पर प्लाज्मा की एक यूनिट की आपूर्त्ति की जाती है। यह जानकारी संस्थान के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एलबी सिंह ने दिया। उन्होंने बताया कि संस्थान में प्लाज्मा बैंक और प्लाज्मा डोनेट करने की सुविधा शुरू होने की जानकारी मिलने पर स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत एवं महावीर मंदिर न्यास समिति के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने प्रसन्नता जतायी है।
डॉ. सिंह ने बताया कि कोरोना योद्धाओं जो कि कोरोना के विरूद्ध जंग जीत चुके हैं, वे एक महीने के बाद अन्य मरीजों के हित में अपना रक्तदान कर सकते हैं। सभी स्वयंसेवी संस्थाओं खासकर लायन्स, रोटरी, इनरव्हील एवं अन्य क्लबों के सदस्यों से आग्रह करता हूं कि जागरूकता अभियान चलाकर प्लाज्मा दान में सहयोग करें, जिससे कोरोना मरीजों की जान बचाने में मदद मिल सके।

You may have missed