कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में लगातार हो रही बढ़ोतरी: अश्विनी चौबे
- ब्लैक फंगस के रोगियों के अनुसार राज्यों को उपलब्ध कराया जा रहा है लिपोसोमल एम्फोटेरिसिन-बी
पटना। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि देश में कोरोना के एक्टिव केस में लगातार कमी आ रही है। प्राय: सभी राज्यों में नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वालों की संख्या अधिक हैं। रिकवरी दर में लगातार वृद्धि दर्ज की गई है। ये बढ़कर 95.6% पहुंच गई है।
जारी प्रेस विज्ञप्ति में श्री चौबे ने जनता से अपील की है कि इसके बावजूद लगातार सावधानियां बरतनी होंगी। कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। नियमित रूप से मास्क लगाना है। अपनी बारी आने पर कोरोना का टीका जरूर लगवाएं। ब्लैक फंगस को लेकर लगातार राज्यों के साथ केंद्र संपर्क में है। उन्हें हरसंभव मदद उपलब्ध कराई जा रही है। केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्रालय ने बीते 15 जून को लिपोसोमल एम्फोटेरिसिन-बी की विशिष्ट उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सभी राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों और केंद्रीय संस्थानों में इस दवा की अतिरिक्त 1,06,300 शीशियां आवंटित की गई हैं। बिहार को भी 1050 शीशियां आवंटित की गई हैं। इसके अतिरिक्त परंपरागत एम्फोटेरिसिन-बी की कुल 53,000 शीशियां भी आवंटित की गई हैं। बिहार के लिए 520 शीशियां आवंटित की गई है। अभी तक बिहार को 8,580 एम्फोटेरिसिन-बी की शीशियां उपलब्ध कराई गई है। इसमें लगातार बढ़ोतरी की जा रही है।
इस कड़ी में केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री श्री चौबे बुधवार को एम्स पटना में शुरू हो रहे सात दिवसीय कोविड-19 से संबंधित क्रिटिकल केयर प्रशिक्षण का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुबह 11 बजे शुभारंभ करेंगे।


