PATNA : NMCH में भर्ती कोविड के सभी मरीज हुए स्वस्थ्य, गंभीर रोग वालों को अभी भी खतरा

* कुल 106 बेड का है अस्पताल
* दो संक्रमितों को गुरूवार को मिली छुट्टी

पटना। बिहार में कोविड संक्रमितों की संख्या कम होने के साथ कोविड अस्पतालों में भी इसके भर्ती मरीजों की संख्या में काफी कमी देखी जा रही है। गुरूवार को पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एनएमसीएच) के डेडिकेटेड कोविड अस्पताल में पटना और सारण के भर्ती दो मरीजों को भी छुट्टी दे दी गयी। जिससे अब वहां एक भी भर्ती मरीज नहीं बचे।
कुल 111 लोग हुए थे भर्ती
एनएमसीएच में डेडिकेटेट कोविड अस्पताल के नोडल डॉ. मुकुल सिंह ने कहा कि कोविड की तीसरी लहर में 2 जनवरी के बाद एनएमसीएच के कोविड अस्पताल में कुल 111 लोग भर्ती हुए। भर्ती हुए मरीजों में 3 लोगों को आईसीयू में भर्ती होना पड़ा। वहीं 29 लोगों को आॅक्सीजन की जरूरत पड़ी। एक व्यक्ति को वेंटिलेटर की जरूरत पड़ी।
गंभीर रोग वालों को कोविड से खतरा
डॉ. मुकुल ने कहा कि कोविड से भर्ती हुए मरीजों में वैसे लोगों को ज्यादा मेडिकल सपोर्ट की जरूरत पड़ी जो किसी न किसी गंभीर रोग से ग्रसित थे। वैसे लोगों को अभी भी सचेत रहने की आवश्यकता है, जो ब्लड प्रेशर, मधुमेह, हृदय रोग या किसी अन्य गंभीर रोग से ग्रसित हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे टीकाकरण का हिस्सा जरूर बनें। 60 प्लस के लोगों को प्रिकॉशनरी डोज अवश्य लेना चाहिए। इसके साथ ही लोगों को अपने इम्युनिटी पर जरूर ध्यान देना चाहिए।