जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे श्री बड़ी और छोटी पटनदेवी

पटना सिटी। जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह श्री बड़ी पटनदेवी मंदिर पहुंचे। यहां पूजा-अर्चना अरविंद जी ने कराया। फिर महंत विजय शंकर गिरी ने उन्हें, सरदार जगजीवन सिंह को माता की चुनरी और प्रसाद भेंट किया। इसके बाद श्री सिंह छोटी पटनदेवी मंदिर पहुंचे। यहां विवेक द्विवेदी ने उन्हें पूजा-आरती करा आशीष रूप में चुनरी और प्रसाद प्रदान किया।

You may have missed