November 17, 2025

स्व. रामविलास पासवान के पुराने दोस्त ने कहा- यह चिराग बुझने वाला नहीं, दो दिन में लेंगे निर्णय

पटना। कभी लोजपा सुप्रीमो स्व. रामविलास पासवान के करीबी रहे लोजपा सेक्यूलर के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सत्यानंद शर्मा ने लोजपा में हुई बड़ी टूट को लेकर काफी चिंतित और दुखी हैं। उन्होंने बातचीत में कहा कि स्व. रामविलास पासवान से हमारी दोस्ती लगभग 50 साल पुरानी थी। 1969 में रामविलास पासवान विधायक बने थे, उस दौरान उनके लिए मैंने साइकिल से चुनाव प्रचार किया था। मैं पासवान परिवार का हिस्सा जैसा था लेकिन लोजपा के ही लोगों ने 2019 में हमारे साथ अधर्म किया। मुझे खगड़िया के जगह नालंदा से 2014 के लोकसभा चुनाव में टिकट दिया गया, लेकिन मैं अपनी सीट बचाने में असफल रहा।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि लोजपा में सिर्फ परिवार और पैसा का बोलबाला रह गया है। लोजपा में हुई इस बड़ी टूट को लेकर उन्होंने कहा कि यह सब सीएम नीतीश का गेम प्लान है लेकिन शत प्रतिशत बता दूं कि यह चिराग बुझने वाला नहीं है। सत्ता की अभिलाषा में लोजपा के नेताओं ने जो निर्णय लिया, वह आने वाले समय में पश्चाताप करेंगे। पूछने पर उन्होंने आगे कहा कि हमने लोजपा सेक्यूलर की 2 दिनों के अंदर बैठक बुलाई है, उस बैठक में निर्णय लिया जाएगा कि पार्टी की आगे की रणनीति क्या होगी। उन्होंने लोजपा सेक्यूलर को छोड़कर जदयू में जाने वाले विष्णु पासवान को लेकर कहा कि वह तो पार्टी के एक छोटा कड़ी थे।

You may have missed