January 27, 2026

जमुई को पासपोर्ट कार्यालय की सौगात मिलने पर राजेश भट्ट बोले- चिराग पासवान के इच्छाशक्ति का नतीजा

पटना। लोजपा (रा) के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता राजेश भट्ट ने जमुई को पासपोर्ट कार्यालय की सौगात मिलने पर जमुई सांसद चिराग पासवान की जमकर तारीफ की है। वही भट्ट का कहना है कि इच्छाशक्ति मजबूत हो तो पत्थर पर भी घास उगाया जा सकता है। इस बात को हमारे नेता चिराग पासवान जी ने कर के दिखाया है। आगे भट्ट ने कहा कि सांसद बनने के बाद जिस तरह से चिराग ने जमुई जैसे नक्सल प्रभावित क्षेत्र की तस्वीर बदली है, उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है। उन्होंने कहा की चिराग की पहल का ही परिणाम है कि जमुई में FM रेडियो रिले सेंटर स्थापित हुआ फिर लगभग 19 करोड़ रूपए की लागत से केंद्रीय विद्यालय का निर्माण कार्य हुआ और अब पासपोर्ट कार्यालय की सौगात मिली। इनके अलावें चिराग जी के प्रयास से जमुई जैसे नक्सल प्रभावित संसदीय क्षेत्र में ऐसे कई कार्य संपन्न हुए हैं जो सराहनीय रहे हैं। आगे भट्ट ने कहा कि चिराग की इक्षाशक्ति जितनी मजबूत है उतना ही जनहित में उनके प्रयास इमानदार हैं। वह विकास के सही मायनों को जानते हैं इसलिए जो कार्य जमुई में अभी हो रहे हैं उसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे हैं। आगे मुख्यमंत्री बनने के बाद संपूर्ण बिहार में उनका काम दिखेगा और अब तक पिछड़े पायदान पर खड़ा बिहार गर्व से अपनी नई पहचान बनाएगा।

You may have missed