पीएमसीएच में जर्जर छत का एक हिस्सा गिरा, हादसे में नर्स को लगी चोट

पटना। बिहार के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में बुधवार को एक हादसे में एक भवन के जर्जर छत का एक हिस्सा भड़भड़ाकर गिर गया। इससे एक नर्स घायल हो गई। यह हादसा पीएमसीएच के लेबर डिपार्टमेंट में हुआ है। यहां कार्यरत ए ग्रेड की नर्स जुली शर्मा हादसे में घायल हो गई। कहा जा रहा है कि अल्ट्रसाउंड के दौरान नर्स जुली शर्मा पर छत का टुकड़ा गिरा जिससे उसे चोट आई। वहीं घटना के बाद कुछ समय के लिए अस्पताल में भगदड़ जैसी स्थिति हो गई। जिस भवन में अल्ट्रासाउंड हो रहा था उसका कमरा जर्जर बताया जाता है। इसी वजह से छत का एक टुकड़ा गिर गया और नर्स हादसे का शिकार हो गई। घटना के बाद अन्य नर्सों ने अब पीएमसीएच प्रशासन पर सवाल उठाया है। उन्होंने सवाल किया कि आखिर जर्जर बिल्डिंग में कैसे कार्य होगी। घायल नर्स का इलाज किया जा रहा है।

You may have missed