बेगूसराय-पारिवारिक कलह में मां मां-बेटी ने खाया जहर,बेटी की मौत,मां की हालत नाजुक

बेगूसराय।बेगूसराय में पारिवारिक कलह के कारण एक मां तथा बेटी के जहर खा लेने की खबर प्रकाश में आई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार जहर खा लेने से बेटी की तो मौत हो गयी।मगर मां अभी भी अस्पताल में जीवन तथा मौत के बीच झूल रही है।इस हृदय विदारक घटना से परिजनों में मातम पसरा हुआ है।वारदात जिले के लोहिया नगर थाना क्षेत्र के लोहिया नगर की है। जहर खाकर जान देने वाली युवती की पहचान भूषण कुमार सिंह के पुत्री खुशी कुमारी के रूप में की गई है।वहीं अस्पताल में नाजुक स्थिति में पहुंची मां की पहचान भूषण कुमार सिंह की पत्नी मधुबाला सिंह के रूप में की गई है।मिली जानकारी के मुताबिक किसी बात को लेकर घर मे विवाद हुआ इसी से नाराज होकर मधुबाला सिंह ने अपनी बेटी के साथ जहर खा लिया।जहर खाते ही दोनों की हालत बिगड़ने लगी, जिसके बाद परिजनों को इसका जानकारी मिली। दोनों के परिजन तथा पड़ोसी ने मिलकर दोनों को इलाज के लिए एक निजी नर्सिंग होम ले गए, जहां बेटी की मौत हो गई।वहीं उसकी मां की हालत गंभीर बनी हुई है। फिलहाल लोहिया नगर थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा घटना के कारणों का पता लगाने में जुट गई है पुलिस अधिकारी ने बताया कि परिजनों के बयान लेने के बाद तथा विस्तृत जांच के उपरांत ही बताया जा सकता है कि मामले की वास्तविकता क्या है। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
