September 14, 2025

पारस हॉस्पिटल हत्याकांड- दर्जनों बाउंसर,मेटल डिटेक्टर्स,आर्म्ड गार्ड के बावजूद कैसे घुसे शूटर,शक के दायरे में अस्पताल प्रशासन! ताबड़तोड़ छापेमारी जारी

पटना।दर्जनों बाउंसरों तथा आर्म्ड गार्ड से लैस पारस हॉस्पिटल,जहां सुरक्षा के इतने पुख्ते इंतेजामत की परिंदा भी बाउंसर तथा हथियारबंद गार्ड के साए में खड़े इस अस्पताल में पर नहीं मार सकता हो.वहां चार-पांच की संख्या में पहुंचे शूटर गोलियां बरसाते हैं तथा एक हत्या कर कर निकल जाते हैं.यह थ्योरी हजम नहीं हो रही है. माना जा रहा है कि कहीं ना कहीं पारस हॉस्पिटल में बक्सर के कुख्यात चंदन मिश्रा की आज हुई हत्या में पारस हॉस्पिटल के कर्मचारियों की मिली भगत की आशंका प्रबल है.पारस हॉस्पिटल के एडमिनिस्ट्रेशन के बारे में सभी लोग जानते हैं कि पारस हॉस्पिटल में मरीज के परिजनों का भी अंदर घुसना बगैर पास के संभव नहीं है.चारों तरफ से बाउंसर तथा गार्ड अस्पताल परिसर को सुरक्षा प्रदान करते हैं. इतनी तगड़ी सुरक्षा की पुलिस के अधिकारी भी अपने गार्ड को आईसीयू की तरफ नहीं ले जा सकते हैं.मेटल डिटेक्टर से हथियारों की चेकिंग होती है. इसके बावजूद पारस हॉस्पिटल में जिस प्रकार अपराधी घुस आए. जिस प्रकार घटना को अंजाम दिया गया.उसके बाद पुलिस की जांच टीम के समक्ष यह सवाल खड़े हो गए हैं कि पारस हॉस्पिटल में इतने अपराधी हथियार से लैस होकर किसकी मिली भगत से घुस पाए? अस्पताल प्रबंधन शक के दायरे में आ चुका है. पुलिस के वरीय पदाधिकारी इस बात को मान रहे हैं कि बगैर अस्पताल प्रशासन में शामिल किसी प्रभावशाली शख्सियत के ग्रीन सिग्नल के बिना इस स्थान को अंजाम देना संभव नहीं है. ज्ञातव्य हो की बढ़ते अपराध से त्रस्त राजधानी पटना में आज अपराधियों ने शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के बेली रोड स्थित बड़े पारस हॉस्पिटल के अंदर घुसकर हत्या की घटना को अंजाम देकर पूरे शहर में सनसनी मचा दी।पारस हॉस्पिटल के अंदर अपराधियों ने घुसकर बक्सर के कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी।इस हत्याकांड से राजधानी पटना बुरी तरह से दहल गई है. चंदन मिश्रा बक्सर का रहने वाला था.बक्सर में उसके ऊपर कई आपराधिक मामले लंबित थे.पैरोल पर छुट कर पारस हॉस्पिटल इलाज के लिए आया था.जहां आज गुरुवार को चार अपराधियों ने अस्पताल के अंदर घुसकर उसकी हत्या कर दी.इस घटना से भय तथा आतंक का माहौल व्याप्त हो गया है. घटना के पीछे गैंगवार की आशंका जताई जा रही है. बंगाल के पुरुलिया जेल में बंद बक्सर के कुख्यात अपराधी शेरू तथा चंदन किसी जमाने में करीबी दोस्त हुआ करते थे. लेकिन आज के दिनों में शेरू तथा चंदन के बीच दुश्मनी हो चुकी है.कहा जा रहा है कि इसी दुश्मनी के वजह से सुपारी कलर्स के माध्यम से इस घटना को अंजाम दिलाया गया है.फिलहाल पुलिस जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए छापामारी की जा रही है.बेहद योजनाबद्ध तरीके से पुलिस जल्द इस मामले में बड़ी उपलब्धि पाने के कोशिश में है.

You may have missed