PATNA : विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा पर पप्पू यादव का हमला, बोले- सदन में प्रस्ताव लाकर गिरा दे सरकार

पटना। बिहार विधानसभा के अध्यक्ष और जेडीयू नेता विजय कुमार सिन्हा गुरुवार को बिहार पुलिस पर भड़क गए। उन्होंने निर्दोष को गिरफ्तार करने को लेकर स्थानीय थाना की पुलिस को खूब सुना दिया। जिस पर अब सियासत भी तेज हो गई है। जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने नीतीश सरकार पर स्पीकर विजय कुमार सिन्हा पर तीखा हमला किया है। पप्पू यादव ने मुहावरों के जरिए विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वरों के बाप और कनियों के बाप चित भी मेरी पट भी मेरी। भ्रस्टाचार से निकाले हुए व्यक्ति सरकार को आइना दिखाते हैं। जाप सुप्रीमो ने कहा कि स्पीकर साहब बेचारा स्पीकर जिनके हाथ में अकूत पावर है सार्वजनिक प्लेटफार्म पर कहना पड़ता है कि राज्य में सुशासन लागू करना पुलिस की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि पहले से ही लखीसराय अपराधी माफियाओं से भरा हुआ है। पप्पू यादव ने कहा कि स्पीकर साहब इतना कमजोर कायर और दम नहीं है, औकात नहीं है तो रिजाईन क्यों नहीं कर देते।

पप्पू यादव ने कहा कि माफियाओं के तलवे तले घूटना चाटने वाले लोग आपकी पार्टी भी तो सभी माफियाओं को एमएलसी का टिकट दे रही है। जाप सुप्रीमो ने स्पीकर पर हमला करते हुए कहा कि सैयां भये कोतवाल तो डर काहे का। किसको सुना रहे हैं। आपकी सरकार है सदन में प्रस्ताव लाइये और सरकार गिरा दीजिए। आराम से चुनाव नहीं लड़ सकते हैं तो बीजेपी की बी टीम राजद के साथ सरकार बनाइये। बिहार विधानसभा के अध्यक्ष और जेडीयू नेता विजय कुमार सिन्हा गुरुवार को लखीसराय के दौरे पैर थे जहां उन्होंने किस मामले को लेकर स्थानीय पुलिस पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि राज्य में सुशासन लागू करना पुलिस की जिम्मेदारी है। इसका मतलब ये नहीं है कि वो लोगों के मन में खौफ पैदा करें और गलत तरीके से काम करें। अगर ऐसा किया गया तो कार्रवाई होगी। मैं लखीसराय को चारागाह नहीं बनने दूंगा।