October 29, 2025

अभ्यर्थियों की मांग के लिए पप्पू यादव ने राज्यपाल से की मुलाकत, प्रशांत किशोर पर किया हमला, दिया आश्वासन

पटना। बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज होने के बाद पूर्णिया सांसद पप्पू यादव सोमवार को राज्यपाल से मिलने के लिए राजभवन पहंचे। मीडिया से बात करते हुए कहा कि छात्रों पर लाठी चार्ज किया गया है। उसको लेकर बात की गई। राज्यपाल ने डीएम और एसपी को बुलाया है। राज्यपाल ने बीपीएससी चेयरमैन से भी बात की है। जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन मिला है। इसके अलावा राज्यपाल ने सीएम से बात करने की भी बात कही है। प्रशांत किशोर को लेकर कहा कि वह एक फ्रॉड किशोर है। उसने बच्चों को पिटवाने का काम किया है। उन्होंने आंदोलन को बेचने का काम किया है। वह छात्र की ताकत को नहीं जानते है। रात में गाली देने का अंजाम उनको बाद में पता चलेगा। छात्रों के सामने दुनिया झुकती है। मालूम हो कि घटना की सूचना मिलने के बाद वे दिल्ली से पटना पहुंचे थे। इसके बाद घायल छात्रों से मिलने के लिए पीएमसीएच भी गए थे। बता दे कि प्रशांत किशोर के कहने पर बीपीएससी अभ्यर्थी गांधी मैदान में जुटे थे। प्रशांत किशोर ने कहा था कि छात्र संसद कार्यक्रम का आयोजन करेंगे। जिला प्रशासन ने मना किया था। इसके बाद भी छात्र प्रदर्शन करने पहुंचे थे। इसके बाद देर शाम पीके वहां से निकल गए लेकिन अभ्यर्थी जेपी गोलंबर के पास डटे रहें। अभ्यर्थियों को पुलिस ने हटाने की कोशिश की। अंतिम वॉर्निंग देकर कुछ छात्रों को डिटेन भी किया गया। इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर वाटर कैनन छोड़ा फिर लाठी चार्ज कर दिया। इस दौरान कई छात्र घायल हो गए। उन्हें पीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया।

You may have missed