बाढ़ : तिहरे हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पप्पू यादव ने दिया डेडलाईन, वर्ना पूरे बिहार में होगा सड़क जाम

* पप्पू यादव धरना देने पहुंचे बाढ़ अनुमंडल परिसर
* मृतक लाल बहादुर दास की बेटी की शादी में दिया मदद का भरोसा


बाढ़। नवनिर्वाचित मुखिया प्रियरंजन उर्फ गोरेलाल यादव, दरोगा राजेश यादव, वार्ड सदस्य लाल बहादुर दास की हत्या के विरोध में अपराधियों की गिरफ्तारी और बढ़ते अपराध को लेकर जन अधिकार पार्टी लो., बाढ संगठन इकाई के द्वारा बाढ़ अनुमंडल परिसर में धरना दिया गया, जिसमें जाप सुप्रीमो पप्पू यादव भी शामिल हुए।


धरना को संबोधित करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि अपराधियों और अपराध की कोई जात नहीं होती। सर्वसमाज के बुद्धिजीवियों, नौजवानों को ऐसे लोगों का विरोध करना चाहिए और हमेशा न्याय का साथ देना चाहिए। सरकार की पुलिस प्रशासन सिर्फ शराब की खाली बोतल व शराब ढूंढने में लगी है और अपराधी खुलेआम अपराध कर सरकार और सत्ता के संरक्षण में खूनी खेल खेल रहा है, इसके लिए जनता को सड़क पर उतरकर सरकार के खिलाफ एक मजबूत आवाज देनी होगी। उन्होंने कहा कि तिहरे हत्याकांड के सभी आरोपियों की अगर 25 दिसंबर तक गिरफ्तारी नहीं हुई तो 27 दिसंबर को पूरे बिहार के आवागमन सड़क को बंद कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। उसके बाद भी अगर प्रशासन गंभीर नहीं हुई तो पंडारक से पटना पैदल यात्रा एवं भुख हड़ताल भी करेंगे, लेकिन इसके लिए समाज को खड़ा होना पड़ेगा। इस दौरान पप्पू यादव ने मृतक लाल बहादुर दास के पुत्र को 25 हजार रुपए की आर्थिक मदद किए और बेटी की शादी में भी मदद का भरोसा दिया।
धरना में राष्ट्रीय प्रधान महासचिव रघुपति सिंह, राजेश रंजन, गौतम आनंद भी शामिल होने पहुंचे थे। वहीं जिलाध्यक्ष मनीष कुमार, अजय कुमार, प्रो. श्याम देव सिंह चौहान, विमल महतो, धर्मेन्द्र कुमार सिंह, धर्मेन्द्र यादव, सरयुग दास, अरुण कुमार, मो. शकील, तरुण यादव, पवन कुमार, मुकेश कुमार, विपिन यादव एवं मृतक मुखिया के परिजनों संग सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

You may have missed