जमानत याचिका खारिज होने के बाद पप्पू यादव ने किया ट्वीट, मुझे कैद कर रखने की एक बड़ी साजिश चल रही
- जाप नेताओं ने लिया सेवा का संकल्प
पटना। 32 साल पुराने में मामले में जेल में बंद जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद पप्पू यादव की जमानत याचिका मंगलवार को खारिज हो गयी। उसके बाद जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने ट्वीट कर कहा कि मुझे देश की न्याय व्यवस्था पर भरोसा है। उम्मीद है कि न्याय अवश्य मिलेगा। हम आगे जाएंगे, जल्द आपके बीच आएंगे। पर न जाने क्यूं एक फर्जी मुकदमे में मुझे कैद कर रखने की एक बड़ी साजिश चल रही है। हम तो सेवा की सियासत करते हैं, इससे भयभीत कौन है?
इधर पार्टी द्वारा आयोजित संकल्प सभा में नेताओं ने न्यायालय में विश्वास जताते हुए पप्पू यादव के बताए रास्ते पर चलते हुए सेवा का संकल्प लिया। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह कुशवाहा, पूर्व अध्यक्ष रघुपति सिंह, पूर्व विधायक भाई दिनेश, राष्ट्रीय महासचिव प्रेमचंद सिंह व राजेश रंजन पप्पू ने कहा कि पार्टी के सभी नेता एवं कार्यकर्ता पूरी मजबूती के साथ पप्पू यादव के द्वारा शुरू किए गए सेवादारी को जारी रखने का संकल्प लेते हैं। सबों के सेवक पप्पू यादव की आज रिहाई नहीं होने से हम थोड़ा दु:खी जरूर हैं, लेकिन हमारे उत्साह में कमी नहीं है।
जाप नेताओं ने कहा कि सेवा और संघर्ष का हमारा सारा अभियान जारी रहेगा। हम गरीब व जरूरतमंद लोगों के बीच भोजन का वितरण, ब्लैक फंगस की दवाई और उपस्वास्थ्य केंद्र के लिए संघर्ष जारी रखेंगे। सभा में राजू दानवीर, सचितानन्द यादव, नीरज कमांडो, नीतीश, मोनू सहित कई लोग उपस्थित थे।


