November 16, 2025

पप्पू यादव की रिहाई सुनिश्चित करे बिहार सरकार, वर्ना महिलाएं उतरेंगी सड़कों पर : रानी चौबे

  • पप्पू यादव की रिहाई के लिए जन अधिकार महिला परिषद ने मनाया धिक्कार दिवस

पटना। जाप सुप्रीमो पप्पू यादव की रिहाई के लिए सोमवार को पूरे बिहार में जाप नेत्री रानी चौबे के नेतृत्व में जन अधिकार महिला परिषद के द्वारा प्रदर्शन किया गया। पप्पू यादव की रिहाई और राजीव प्रताप रूडी की गिरफ्तारी को लेकर चलाए जा रहे आंदोलन में काफी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। इस मौके पर रानी चौबे ने कहा कि जनता के नायक पप्पू यादव को गिरफ्तार करा सरकार ने बहुत ही घिनौना काम किया है। हमारी मांग है कि बिहार सरकार जननेता पप्पू यादव की सकुशल रिहाई तुरंत सुनिश्चित करे। अगर बिहार सरकार हमारी मांगें नहीं मानी तो महिला परिषद सड़कों पर उतरेगी और बड़ा आंदोलन करेगी।
रानी चौबे ने पप्पू यादव की गिरफ्तारी को राजनीतिक साजिश करार दिया और कहा कि जिस तरह से अपने आॅपरेशन के बाद भी मुसीबत में पड़ी जनता की मदद के लिए जान जोखिम में डाल कर पप्पू यादव ने सेवा की, वह राज्य सरकार के गले उतर नहीं रही। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार जनता के पैसे से एम्बुलेंस की चोरी करने वाले राजीव प्रताप रूडी को भ्रष्टाचार करने का लाइसेंस दे रखा है। पप्पू यादव पर यह कार्रवाई दुर्भावना से प्रेरित है। पार्टी कार्यालय में आयोजित धिक्कार दिवस में सुप्रिया खेमका, पूनम झा, ज्योति, आशा देवी सहित दर्जनों लोगों ने भाग लिया।

You may have missed