October 29, 2025

जेल से बाहर आने के बाद खूब गरजे पप्पू : कहा- एक विपक्षी पार्टी की भाजपा से है मिलीभगत, कांग्रेस नाता तोड़ बिहार में मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाए

पटना। सोमवार को लगभग पांच महीनों के बाद जेल से रिहा होने के बाद जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो व पूर्व सासंद पप्पू यादव मंगलवार को पटना पहुंचे और सरकार पर जमकर भड़ास निकाली।
समय आने पर साजिश का पर्दाफाश करूंगा
पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा साजिश के तहत मुझे गिरफ्तार कर पांच महीने जेल में रखा गया। कोरोना काल में जब पक्ष और विपक्ष गायब थे। एम्बुलेंस को छुपा कर भाजपा नेता अपने घर पर रखे थे। अस्पतालों में आक्सीजन और बेड नहीं था। बिहार का स्वास्थ्य सिस्टम कॉलेप्स कर गया था। तब सरकार की कमियों को उजागर किया। जिससे घबराकर बिहार सरकार के चार मंत्री और दो पदाधिकारी ने साजिश रचकर मुझे गिरफ्तार करवाया। समय आने पर इनके साजिश का पर्दाफाश करूंगा।
नीतीश कुमार को किया धन्यवाद
पप्पू यादव ने कहा कि बिहार सरकार के कई नेताओं के अस्पताल हैं, जो कोरोना में पैसा उगाही करते हैं। इन लुटेरे अस्पतालों के खिलाफ मेरा संघर्ष जारी रहेगा। मेरा सीएम नीतीश से आग्रह किया कि सरकार के अंदर मौजूद भ्रष्ट नेताओं और अधिकारियों पर कार्रवाई करनी चाहिए। नीतीश कुमार को धन्यवाद जिसने जेल के दौरान मेरे स्वास्थ का ख्याल रखा।


ब्लैकमेलर पार्टी से अपनी नाता तोड़े कांग्रेस
पप्पू यादव ने आगे कहा कि बिहार की एक विपक्षी पार्टी है, जो ईडी और सीबीआई के डर से भाजपा से आंतरिक समझौता किया है। इसके नेता भाजपा पर हमला नहीं करते हैं वे लगातार नीतीश कुमार से सवाल करते हैं। इस विपक्षी पार्टी की भाजपा से पूरी मिलीभगत है। मेरा कांग्रेस से आग्रह है कि बिहार में एक मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाए। ब्लैकमेलर पार्टी से अपनी नाता तोड़े। यदि कांग्रेस मजबूत उम्मीदवार देती हैं तो जाप कांग्रेस का सहयोग करेगी।
मौके पर अखलाक अहमद, राघवेन्द्र कुशवाहा, रघुपति सिंह, प्रेमचन्द सिंह, राजेश रंजन पप्पू, भाई दिनेश, शान परवेज, रानी चौबे, राजू दानवीर आदि नेता उपस्थित थे।

You may have missed