सिपाही भर्ती परीक्षा से पहले पेपर लीक की आहट, खगड़िया में फर्जी आंसर शीट के साथ 10 सॉल्वर गिरफ्तार

खगड़िया/पटना। केंद्रीय चयन पर्षद की ओर से पेपर लीक के बाद फिर से बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा आज से हो रही है। खगड़िया में मंगलवार की देर रात पुलिस टीम ने छापेमारी कर सॉल्वर गैंग के मास्टरमाइंड सहित 10 लोगों को पकड़ा है। पुलिस को जानकारी मिली थी कि सॉल्वर गैंग के 90 परीक्षार्थियों को एकत्रित कर ओएमआर सीट पर प्रश्न पत्र हल सॉल्व करवाया जा रहा है। मास्टरमाइंड परबत्ता प्रखंड के नयागांव का रहने वाला है। आरोपी दिवाकर कुमार ने परीक्षार्थियों से एक-एक लाख लिए थे। सभी को प्रश्नपत्र देने की बात कही गई थी।पुलिस ने विवाह भवन से पकड़े गए सभी परीक्षार्थियों का सत्यापन कर परीक्षा में शामिल होने के लिए छोड़ दिया है। इधर, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। खगड़िया के एसपी चंदन कुमार कुशवाहा आज पीसी भी करेंगे। परबत्ता पुलिस को मौके पर से परीक्षा से जुड़े फर्जी ओएमआर सीट सहित कई प्रश्नपत्र भी मिले हैं। परीक्षा 7 अगस्त से 28 अगस्त के बीच होगी। इसके लिए 38 जिलों में 545 सेंटर बनाए गए हैं। पटना के परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थी पहुंचने लगे हैं। टीपीएस कॉलेज के बाहर बड़ी संख्या में परीक्षा देने के लिए अभ्यर्थी आ गए हैं। इस सेंटर पर पुरुष अभ्यर्थियों के साथ महिला अभ्यर्थियों की भी संख्या काफी है। केंद्र पर सुरक्षा के भी पुख्ते इंतजाम किए गए हैं। भारी संख्या में फोर्स की तैनाती की गई है। वहीं, बोरिंग रोड स्थित एएन कॉलेज सेंटर पर भी बड़ी संख्या में अभ्यर्थी पहुंचे हैं। परीक्षा 7, 11, 18,21, 25 और 28 अगस्त को होगी। एक ही शिफ्ट में दोपहर 12:00 से लेकर 2:00 तक परीक्षा ली जाएगी। 21,391 खाली पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्तियां की जाएगी। इसके लिए लगभग 17 लाख 87 हजार 720 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। चयन पर्षद की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन एग्जाम सेंटर पर सभी अभ्यर्थियों को अनिवार्य रूप से करना होगा। स्थानीय पुलिस की ओर से कोंचिंग सेंटर, हॉस्टल, लॉज आदि की निगरानी पहले से ही की जा रही है। सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर ईओयू अलर्ट मोड में हैं। राज्य के सभी जिलों में 3 दिनों तक स्पेशल ड्राइव चलाया गया। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्न पत्र लीक कराने वाले गिरोह के घर पर छापेमारी की गई। सोमवार देर रात ईओयू की टीम ने फरार चल रहे 3 परीक्षा माफिया को बिहार से गिरफ्तार किया है। परीक्षा के दौरान सोशल मीडिया पर निगरानी रखी जाएगी। इसके लिए सोशल मीडिया पेट्रोलिंग टीम का गठन किया गया है। अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
