PATNA : अशोक राजपथ पर लिट्टी दुकान में आग लगने से अफरा-तफरी, गैस सिलेंडर से रिसाव होने से हुआ हादसा

पटना। राजधानी पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र के तुलसी होटल के समीप लिट्टी चोखा के दुकान में अचानक आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थी कि अशोक राजपथ पर अफरातफरी मच गई। घटना के तुरंत बाद चंद कदम की दूरी पर पीरबहोर थाने की पुलिस ने फायर बिग्रेड को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची छोटी दमकल की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक दुकान का सारा सामान जलकर राख हो चुका था। जानकारी के मुताबिक खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर से रिसाव होने लगा और आग लग गई। लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आग की लपटें देखकर लोग लोग इधर उधर भागने लगे। कड़ी मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। तब तक लिट्टी दुकान का सारा समान जल कर राख हो गया। बताते चलें कि घटना स्थल के आसपास हॉस्पिटल, होटल और पुलिस कर्मी के मौजूदगी के कारण भीड़ ज्यादा रहती है। ऐसे में फायर ब्रिगेड की टीम की तत्परता के कारण अन्य दुकानें आग की चपेट में आने से बच गई।
