December 7, 2025

पंद्रह साल का सुशासन पंद्रह दिनों में ढह गया,कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने बोला हमला

पटना।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 15 वर्षों का सुशासन मात्र 15 दिन में ही बह गया,यह कहना है बिहार प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौड़ का। बिहार प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने गोपालगंज के सत्तरघाट मुख्य पथ पर बने महासेतु पहुंच पथ के ध्वस्त हो जाने को लेकर बिहार के नीतीश सरकार पर गहरा निशाना साधा है।प्रदेश प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि लूट के लिए मिली खुली छूट के कारण बिहार के निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार की जड़ें इतनी गहरी हो गई है की निर्मित होते ही तमाम संरचनाएं ध्वस्त होते जा रही हैं।उन्होंने कहा कि भागलपुर में तटबंध टूटता है तो बिहार सरकार भ्रष्ट माफियाओं को बचाने के लिए आरोप चूहे पर मढ़ देती है।उन्होंने कहा कि इस बार सत्तरघाट महासेतु के विध्वंस के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार किस पर जिम्मेदारी डालेंगे।स्वयं पर,पथ निर्मान मंत्री नन्द किशोर यादव पर, अभियंता प्रमुख पर, अन्य अभियंताओं पर या अनुत्तरित प्रश्न है। राठौड़ ने कहा कि बिहार सरकार में व्याप्त अफसरशाही प्रदेश के लगभग सभी विभागों में भ्रष्टाचार के जड़ को वटवृक्ष की तरह जमा चुकी है।अब उसी भ्रष्ट वटवृक्ष के साए में पूरा सरकार चल रहा है।आठ वर्षों में सैकड़ों करोड़ की राशि से बनी पुल साठ दिन भी नहीं चल पाती है।उन्होंने कहा कि गोपालगंज के सत्तर घाट महासेतु के बरसात के पहले धार के दवाब के कारण ध्वस्त होने के मामले ने जब तूल पकड़ना शुरू किया तो नीतीश सरकार का भ्रष्टतंत्र बेनकाब हो गया।उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के सुशासन का आलम यह है कि 264 करोड़ की लागत से निर्मित बिहार के गोपालगंज के सत्तरघाट पुल पहुंचा पथ मात्र 15 दिनों में ध्वस्त हो गया। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा की आखिर बिहार सरकार कितने दिनों में यह जांच पूरी करवाएगी कि इसके पीछे जिम्मेदार कौन हैं? उन्होंने कहा कि क्या बिहार की जनता यह जान सकेगी कि इतने बड़े घोटाले के जिम्मेदार असलियत में कौन से लोग हैं? क्या इसके लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिम्मेदार हैं या फिर पथ निर्माण मंत्री या वे अफसर जिम्मेदार हैं, जिनका काम प्रदेश को लूट कर भाजपा- जदयू के तिजोरी को भरना होता है राठौड़ कहा कि इस सेतु के साथ-साथ जनता का सीएम नीतीश के प्रति विश्वास का सेतु भी टूट गया

You may have missed