पालीगंज भीषण सड़क दुर्घटना,चार की मौत,एक घायल…देखिए संशोधित खबर..
पटना/पालीगंज।सिगोड़ी थाना के धोखहरा गांव के समीप रविवार की देर रात एक अनियंत्रित टाटा सूमो ने सवारी आटो में भीषण टक्कर मार दिया।इस घटना में ऑटो पर सवार 4 लोग की घटनास्थल मौत हो गयी।जबकि 3 की हालत नाजुक देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।घटना की सूचना मिलते सिंगोड़ी एवं किंजर थाना की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुचकर मामले की छानबीन में जुट गए है।वही घटना की अंजाम देने के बाद अज्ञात सूमो सवार वाहन लेकर फरार हो गया।मृतक युवक की पहचान सिंगोड़ी थाना के नदहरी गांव निवासी विकाश कुमार 20 एवं नीरज राम 22 , सरयुग बिंद 40, एवं अरवल किंजर थाना महरिया श्रद्धा बिंद 30 के रूप में हुई है।जबकि घायल कुंदन कुमार समेत 3 लोग को गंभीर हालत देखते हुए पीएमसीएच रेफर किया गया।

ग्रामीणों की मुताबिक सभी लोग रविवार की देर रात किंजर बाजार से अपने गांव देर रात आटो पर सवार होकर घर लौट रहे थे।आटो धोखहरा गांव के समीप पहुँची ही थी कि पालीगंज से किंजर की ओर जा रही अज्ञात सूमो ने भीषण टक्कर मार दिया। घटना के बाद लोग के चीख पुकार के बाद आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुँचे। और काफी मशक्कत के बाद आटो में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया।इस दौरान ऑटो पर सवार 7में से 4 लोगो की घटनास्थल ही मौत हो चुकी थी। जबकि 3 की गंभीर हालत में बेहतर इलाज के लिये पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। घटना के अंजाम देने के बाद सूमो चालक लेकर फरार हो गया। एवं पुलिस ने आटो को जब्त कर थाने भले गयी है।
वहीं सिगोड़ी थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना पटना अरवल बॉर्डर की थी। जो किंजर थाना में पड़ता है। लेकिन हमारी पुलिस टीम के द्वार भरपूर सहयोग किया गया है। वही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

