August 20, 2025

कड़ी सुरक्षा के बीच हुई पैक्स चुनाव की मतगणना, मीडियाकर्मी को मतगणना केंद्र से दूर रखा जाना बना चर्चा का विषय

दुल्हिन बाजार। प्रखण्ड क्षेत्र में हुए पैक्स चुनाव के दौरान हुए मतदान की गिनती कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह सात बजे से शुरू हुई व रात्रि दो बजे समाप्त हो गयी। मतगणना केंद्र प्रखण्ड क्षेत्र के उलार गांव स्थित वंशीधारी सिंह उच्च विद्यालय में बनाई गई थी। जहां मीडियाकर्मियों को मतगणना केंद्र से दूर रखा जाना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना रहा।
जानकारी के अनुसार मतगणना के दौरान पहले राउंड में प्रखण्ड क्षेत्र के काब पंचायत से पैक्स अध्यक्ष पद के लिए रितेश राज उर्फ टूटू वर्तमान पैक्स अध्यक्ष मधुबाला शर्मा को 31 मतों से हराकर जीत हासिल किया। सदस्य पद पर काब पंचायत से कुंदन कुमार जीत हासिल किया। जबकि अछुआ रकसिया पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए अंजली कुमारी ने धनन्जय मनी को 401 मतों से हराकर जीत हासिल किया।
वही दूसरे राउंड में मतगणना के दौरान नरही पिरहि पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए अखिलेश यादव ने राम प्रसाद को 78 मतों से हराकर जीत हासिल किया। जबकि धाना निसरपुरा पंचायत से आनन्द सिंह ने मनोज सिंह को 19 मतों से हराकर जीत हासिल किया। वहीं तीसरे राउंड में लाला भदसारा पंचायत से अमरेन्द्र कुमार ने आनन्द मोहन शर्मा को 54 मतों से हराकर जीत हासिल किया। वहीं सदावह पंचायत से शीत बसंत सिंह ने महेंद्र प्रसाद को 151 मतों से हराकर जीत हासिल किया। चौथे राउंड में दुल्हिन बाजार प्रखण्ड के सेल्हौरि बेल्हौरि पंचायत से पैक्स अध्यक्ष पद के लिए शिवराज यादव 113 मतों से जित हासिल किए। वही सिंघाड़ा कोप पंचायत से राजू कुमार ने अध्यक्ष पद के लिए चुनाव जीते।
वहींं पांचवें व अंतिम चक्र की मतगणना के दौरान सिहि पंचायत से चुन्नू सिंह ने अध्यक्ष पद के लिए जीत हासिल किया। जबकि नरमा सोनियामा पंचायत से मंटू सिंह ने अध्यक्ष पद के लिए चुनाव जीते। इस प्रकार से पूरे प्रखण्ड में दस पंचायतो में हुए मतदान का परिणाम घोषित किया गया। वहीं कड़ी सुरक्षा के बीच हो रहे मतगणना के दौरान मीडियाकर्मियों को भी मतगणना केंद्र से दूर रखा जाना पूरे प्रखण्ड क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा। वही मतगणना केंद्र के गेट पर ग्रामीणों व उम्मीदवारों की समर्थकों की भीड़ लगी रही।

You may have missed