पाकिस्तान पर राजनाथ का बयान-‘ उधर से गोली आयी तो फिर जवाबी हमले में गोलियां नहीं गिनेगे’

अमृतवर्षाः पाकिस्तान पर सीमापार से आतंकवादियों को भेजकर भारत को अस्थिर करने के प्रयास का आरोप लगाते हुए केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों से पहले गोली नहीं चलाने लेकिन उकसाये जाने पर गोलियां की संख्या गिने बिना जवाबी कार्रवाई करने को कहा गया है। उन्होंने सैन्य बलों को दिये निर्देश में कहा, ‘‘ यह (पाकिस्तान) हमारा पड़ोसी है, इसलिए पहले गोली मत चलाइए। लेकिन अगर उस तरफ से एक भी गोली आती है तो (जवाबी कार्रवाई में) गोलियां मत गिनिए।’’गुंटूर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि पाकिस्तान देश में आतंकवादी भेजने से बाज नहीं आ रहा है लेकिन भारत आतंकवाद के खिलाफ ‘‘तेजी से कार्रवाई’’ कर रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान आतंकवादियों को भेजकर हमें अस्थिर करने का प्रयास कर रहा है। लेकिन मैं अपनी सेना के जवानों, सुरक्षाबलों और जम्मू कश्मीर पुलिस की तारीफ करना चाहूंगा। तीनों आपसी समन्वय से काम कर रहे हैं और रोजाना आतंकवादियों को मार गिराने में जुटे हैं और इसमें सफल हो रहे हैं।’’

About Post Author

You may have missed