कटिहार में सड़क दुर्घटना में शिक्षक की दर्दनाक मौत, 3 वर्ष पहले हुई थी शादी
file photo
कटिहार। बिहार के कटिहार जिले के गेराबारी-कटिहार मुख्य सड़क मार्ग एन एच 81 पर कोलासी पुल के पास सड़क दुर्घटना में एक शिक्षक की मौत हो गई। मृतक गेराबाडी से कटिहार की तरफ जा रहा था, जबकि अज्ञात वाहन कटिहार की तरफ से आ रहा तभी दोनों के बीच टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार की घटनास्थल पर ही युवक की मृत्यु हो गई। घटना की सूचना पाकर कोलासी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची शव को अपने कब्जे में लेकर जाम को हटाने में जुट गई क मृतक की पहचान कटिहार रेलवे कॉलोनी निवासी आशुतोष कौशल के रूप में हुई है जो उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोढा में सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। आशुतोष अभी बीपीएससी एग्जाम पास कर चुके थे। मृतक का एक भाई सिविल एसडीओ है। पिताजी रेलवे में कार्यरत है। विद्यालय के जरूरी कागजात को जमा करने कोढ़ा से कटिहार जाने के क्रम में यह घटना हुई। मृतक की 3 वर्ष पूर्व शादी हुई थी उसका डेढ़ साल का बेटा भी है। घटना की सूचना विद्यालय के अन्य शिक्षकों को मिलते ही वे सभी घटना स्थल पर पहुंचे तब तक देर हो चुकी थी। शिक्षकों ने बताया कि आशुतोष बेहद मिलनसार और प्रतिभावान शिक्षक थे और हर समय विद्यालय और छात्रों के प्रति जागरूक रहते थे ।


