December 11, 2025

PATNA : पालीगंज में करंट लगने से किसान की दर्दनाक मौत, खेत में पटवन करने के दौरान हुआ हादसा

पटना। पालीगंज अनुमंडल के सिगोड़ी थाना क्षेत्र के वलीपुर गांव में करंट लगने से एक किसान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मृतक किसान की पहचान थाना क्षेत्र के वलीपुर गांव निवासी भुनेश्वर सिंह (55) के रूप में हुई है। वही मौत की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। बताया जाता है कि मंगलवार को भुनेश्वर सिंह अपने खेत की पटवन कराने को लेकर बोरिंग करवा रहे थे। इसी दौरान हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से बुरी तरह से झुलस गए। जब तक आसपास के लोग इक्कट्टा होकर उठाकर इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाते। तब तक उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मौत की सूचना पर गांव में मातम पसर गया। वही थाना प्रभारी ने बताया कि करंट लगने से एक किसान की मौत की सूचना प्राप्त हुई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही पीड़ित परिवार की ओर से लिखित आवेदन आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

You may have missed