पटना में ट्रक और ऑटो की जोरदार टक्कर से भीषण हादसा, ऑटो चालक की दर्दनाक मौत
बिहटा। पटना जिले के बिहटा थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो चालक की मौक पर ही मौत हो गई। गुस्साए लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया। इस दौरान आगजनी भी की। घटना बिहटा-मनेर एनएच 30 मुख्य मार्ग के देवकुली गांव के पास की है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस का भी लोगों ने विरोध किया। उचित कार्रवाई के आश्वासन पर लोग माने। करीब 3 घंटे बाद पुलिस ने जाम खुलवाया। मृतक चालक की पहचान गुलामलीचक गांव निवासी कामेश्वर राय के पुत्र मुकेश कुमार(32) के तौर पर हुई है। वहीं, इस संबंध में थाना प्रभारी सुनील कुमार जयसवाल ने बताया की सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है। मुआवजे की मांग को लेकर लोगों ने सड़क जाम किया था। फिलहाल जाम हट गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।


