सीवान में रोड एक्सीडेंट में इंजीनियर की दर्दनाक मौत, मेडिकल कॉलेज जाते समय ट्रक ने रौंदा

सीवान। बिहार के सीवान जिले में रोड एक्सीडेंट में एक इंजीनियर की मौत हो गई है। घटना सीवान-मैरवा मुख्य मार्ग के मैरवा नगर की है। मृतक की पहचान नौतन थाना क्षेत्र के टुनटुन मिश्रा के 30 साल के बेटे अभिषेक मिश्रा के रूप में हुई है। अभिषेक मैरवा में निर्माण हो रहे मेडिकल कॉलेज में इंजीनियर के पद पर काम कर रहे थे। अभिषेक की मां उषा देवी सेवतापुर सरकारी स्कूल में टीचर है। अभिषेक अपनी मां के साथ ही मैरवा में किराए का मकान लेकर रह रहा था। शुक्रवार को वह अपने किराए के मकान से मैरवा मेडिकल कॉलेज में जा रहा था। इसी दौरान सीवान की तरफ जा रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया। इसमें अभिषेक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। ट्रक चालक मौका पाकर फरार हो गया। सड़क पर मृत अवस्था में पड़े देख स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इधर, घटना के बाद लोगों ने सड़क को जाम कर दिया और ट्रक चालक को अविलंब पकड़ने की मांग करने लगे। साथ ही साथ पीड़ित परिजन को मुआवजा राशि देने की मांग की। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वही मैरवा थाना अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया गया है। पुलिस ट्रक चालक को पकड़ने में जुट गई है। पीड़ित परिजन के आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

About Post Author

You may have missed