नवादा में हुआ दर्दनाक हादसा, ई-रिक्शा पलटने से ग्रेजुएशन के छात्र की हुई मौत

नवादा, बिहार। नवादा के कादिरगंज थाना क्षेत्र के मंगरा मोड़ के पास शुक्रवार की शाम ई-रिक्शा पलटने से एक छात्र की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक की पहचान रोह थाना क्षेत्र के नजरडीह गांव निवासी स्व. विनय सिंह के 17 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार के रूप में हुई। मृतक के परिजनों ने बताया, हिसुआ के टीएस कॉलेज BA पार्ट-वन में नामांकन कराने गया था। लौटने के दौरान मंगुरा मोड़ के पास टोटो पलट गया। इससे ई-रिक्शा पर सवार सोनू गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

घटना के बाद आसपास के लोगों के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान सोनू की मौत हो गई। वही परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक सोनू इकलौता पुत्र था। उसके पिता की मौत 1 साल पहले करंट लगने से हो गई थी। सोनू ही अपनी मां का एक मात्र सहारा था। साथ ही सोनू के कंधे पर तीन बहनों की जिम्मेवारी भी थी। इकलौते पुत्र की मौत के बाद पूरा परिवार सदमे में है।