December 24, 2025

किशनगंज में करंट की चपेट में आने से दर्दनाक हादसा; युवती की मौत, 5 लोग घायल

किशनगंज। बिहार के किशनगंज जिले के ठाकुरगंज प्रखंड में करंट लगने से युवती की मौत होने का मामला सामने आया है। घटना चूरली पंचायत के झाला गांव की है। स्थानीय लोगों ने बताया कि 11 हजार वोल्ट के संपर्क में आने से आधे दर्जन लोग घायल हो गए है। जबकि एक युवती की मौत हो गई है। वहीं लोगों का कहना है कि घटना होने के बाद स्थल पर कोई भी विभाग का अधिकारी या कर्मी नहीं पहुंचे है। इधर घटना के बाद सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुखिया बिरेंद्र पासवान ने बताया कि बिजली विभाग के अधिकारियों से कई बार संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन कोई जवाब अब तक नहीं मिला है। मृतका के पिता ने बताया कि खेत में करंट लगने से पहले से ही एक पशु की मौत हो गई थी। अब करंट लगने से इनकी बेटी प्रियंका कुमारी की भी मौत हो गई। वहीं बिजली विभाग के सरकारी नंबर पर सहायक विधुत अभियंता से कई बार सम्पर्क करने की कोशिश की गई लेकिन बात नहीं हो सकी।

You may have missed