नेउरा पैक्स में धान अधिप्राप्ति का शुभारंभ, निबंधक ने की योजनाओं की समीक्षा
बिहटा, (मोनु कुमार मिश्रा)। शनिवार को दानापुर अनुमंडल अंतर्गत नेउरा प्राथमिक कृषि साख समिति में शनिवार को धान अधिप्राप्ति कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत निबंधक, सहयोग समितियां बिहार रजनीश कुमार ने की। इस दौरान उन्होंने पैक्स में संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की और व्यावसायिक विविधीकरण तथा नवाचार को बढ़ावा देने के निर्देश दिए।निबंधक ने कहा कि पैक्स स्तर पर पारदर्शिता, तकनीकी व्यवस्था और किसान हितैषी सुविधाओं को सुदृढ़ करना विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने धान अधिप्राप्ति प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के साथ ही किसानों को समय पर भुगतान सुनिश्चित करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। कार्यक्रम में संयुक्त निबंधक समरेश कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी दीपक कुमार, बीसीओ बिहटा अमरेन्द्र कुमार, किसान प्रतिनिधि सिद्धिकन्दर प्रसाद, अरुण कुमार तथा नेउरा पैक्स अध्यक्ष जय शंकर प्रसाद सहित पैक्स प्रबंधक और क्षेत्र के दर्जनों किसान उपस्थित थे।मौके पर निबंधक रजनीश कुमार ने किसानों से संवाद कर धान अधिप्राप्ति से संबंधित समस्याओं और सुझावों को भी सुना।


