पीएमसीएच में ओपीडी बंद कराने पर 150 से अधिक एमबीबीएस छात्र निलंबित, क्लास में नहीं जा सकेंगे व हॉस्टल करना होगा खाली

पटना । पीएमसीएच में ओपीडी बंद कराने पर एमबीबीएस फर्स्ट ईयर के 150 से अधिक छात्रों को 15 दिनों के लिए निलंबित कर दिया है। वे 15 दिनों तक क्लास में नहीं जा सकेंगे और तत्काल छात्रावास खाली करना होगा।

इसके बाद परिजन के साथ आने व आगे अनुशासनहीनता नहीं करने की लिखित गारंटी देने के बाद ही वे दोबारा कक्षा में शामिल होंगे व हॉस्टल में रहने को मिलेगा।

यह आदेश पीएमसीएच के प्राचार्य डॉ. बीपी चौधरी ने दिया। प्राचार्य ने आदेश की कॉपी स्वास्थ्य विभाग, डीएम, एसएसपी और अधीक्षक को भी सौंपी है। अपने आदेश में प्राचार्य ने कहा कि छात्रों के परिणाम में मेडिकल कॉलेज प्रशासन की कोई भूमिका नहीं रहती है।

बावजूद इसके शनिवार को छात्रों के प्रदर्शन के बाद आर्यभट्ट ज्ञान विवि प्रशासन से सहानुभूतिपूर्वक कार्रवाई करने और संशोधित रिजल्ट प्रकाशित करने की अपील की थी।

बावजूद इसके सोमवार को छात्रों ने ओपीडी को बंद कराया। इसके अलावा 2020 बैच के क्लास कर रहे छात्रों के साथ दुर्व्यवहार भी किया।स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव के निदेश के अनुसार छात्रों को निलंबित करने का आदेश दिया।

प्राचार्य ने अपर मुख्य सचिव से भी विवि प्रशासन से बात कर निपटारा कराने का भी आग्रह किया। एमबीबीएस छात्रों ने प्राचार्य के इस आदेश पर निराश जताई और इसे अन्यायपूर्ण कार्रवाई बताया। कहा कि विवि के गलत फैसले से कई छात्रों का भविष्य अंधकारमय हो सकता है।

You may have missed