पटना में बदमाशों ने महिला को गोली मारकर किया घायल, रक्षाबंधन पर भाइयों के राखी खरीदने निकली थी बहन

  • हालत गंभीर; पीएमसीएच में चल रहा इलाज, लोगों ने किया पीछा तो बाइक छोड़ भागे अपराधी

पटना। ससुराल से अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधने  मायके पहुंची विवाहिता युवती को बदमाशों ने गोली मार दी। घटना उस वक्त हुई जब  पटना के कुरथौल बाजार से अपने भाईयों के लिए राखी लेकर मां के साथ घर जा रही एक विवाहित तीस साल की युवती को मोटर साइकिल सवार दो युवकों ने गोली मार दिया। गोली कुरथौल के गयात्री मंदिर के पास एक दम पास से मारी गई। अपराधियों ने महिला पर चार गोली चलाई मगर दो गोली उसे लगी। वारदात के समय उसके गोद में उसकी 6 माह की बेटी भी थी। गोली मारने की वारदात के बाद गांव वाले मोटर साइकिल सवार दोनों युवकों को खदेड़ने लगे। लोगों को पीछे आते देख दोनों युवक मोटर साइकिल छोड़ कर फरार हो गये। स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए घायल अवस्था में महिला को मां के साथ निजी अस्पताल भेजा। गांव की महिलाओं ने महिला के बच्चे को संभाला और उसके परिवार वालों को खबर किया।मौके पर परसा बाजार थाना पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन करने में जुट गई है। मौके पर से पुलिस ने चार खोखा भी बरामद किया है। घटना के बारे में बताया जाता है कि नारायण टोला नत्थुपुर निवासी प्यारे राय की पोती और स्वर्गिय मुकेश राय की पूत्री मुश्कान अपनी मां और 6 माह की बेटी के साथ गांव से कुरथौल में लगने वाले सप्ताहिक बाजार गई थी। बाजार से राखी एवं अन्य सामान खरीद कर वह अपने घर पैदल आ रही थी। कुरथौल गयात्री मंदिर के पास मां बेटी पहुंची ही थी कि एक मोटर साइकिल पर सवार दो युवक आये और दनदन मुश्कान पर गोलियों की बरसात करने लगे।दोनों युवकों ने चार गोलियां दागी मगर मुश्कान को दो गोली एक कनपटी और दूसरी जांघ में लगी। गोली लगने के साथ मुश्कान घायल होकर गिर गई और गोद की बच्ची भी जमीन पर गिर गई। गोली की आवाज सुन गांव के लोग दौड़े और गोली बारी करने वाले युवकों को खदेड़ने लगे। लोगों को पीछे आता देख दोनों युवक मोटर साइकिल छोड़ पैदल भाग निकले। वहीं घायल को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए अस्पताल भेजा। वही घटनास्थल पर 6 माह के दूध में बच्ची को रोता भी लगता देख गांव की महिलाएं आगे आई और उसे संभाल कर दुलारने लगी। स्थानीय अस्पताल से हालत गंभीर होने के कारण बेहतर इलाज के लिए दूसरे अस्पताल भेज दिया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस को घटना स्थल से चार खोखे मिले हैं।वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि मुश्कान ने दो साल पूर्व प्रेम विवाह किया था और अभी चार दिन पूर्व वह अपने मायका राखी पर्व को लेकर आई थी। उसका ससुराल दिघा है। गांव वालों में चर्चा है कि महिला की दो-दो शादियां हुई थी हालांकि संबंध में परिवार वाले लोग और पुलिस कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं। थानाध्यक्ष परसा बाजार ने बताया कि बरामद मोटर साइकिल की जांच की जा रही है और मोटर साइकिल दानापुर निवासी सोनू के नाम बताई जाती है। पुलिस परिवारिक विवाद एवं प्रेम प्रसंग दोनों पहलू पर जांच कर रही है।

You may have missed