November 18, 2025

बिहार में कोरोना का तांडव : NMCH में 8, कैमूर नवोदय के प्राचार्य, 3 स्कूल संचालक और रिटायर्ड डॉक्टर की मौत

पटना। बिहार में कोरोना संक्रमण से हर दिन कई लोग मौत के आगोश में समा रहे हैं। वहीं लोग डर के साये में जीने को विवश हैं। रविवार को पटना के एनएमसीएच में 8 और संक्रमितों ने दम तोड़ दिया है। इनमें 5 महिलाएं शामिल हैं। उधर, रविवार की सुबह कैमूर के नवोदय विद्यालय के प्रिंसिपल राजेश कुमार सोनी की मौत बीएचयू में हो गई। पीएमसीएच के एक रिटायर्ड डॉक्टर की मौत हो गई है। वहीं पटना के बिशप स्कॉट स्कूल के मालिक शैलेश सिंह समेत राज्य में 3 स्कूल संचालकों की जान चली गई। पीयू में करीब 30 से ज्यादा कर्मचारी संक्रमित हो गए हैं। वहां के एक विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. गोविंद कुमार की भी मौत हो गई है। मैथिली-रंगमंच के मशहूर अभिनेता, वरिष्ठ नाटककार और पटना हाईकोर्ट में सहायक निबंधक कुमार गगन का भी कोविड संक्रमित होने के बाद निधन हो गया। उधर बिहटा के बीडीओ भी पॉजिटिव हो गए हैं।
एनएमसीएच में 8 की मौत
एनएमसीएच में जिन 8 और संक्रमितों की मौत हुई है, उनमें पटना की कुर्जी निवासी 67 साल की वृद्धा, जहानाबाद के छोटकी बनपुरा निवासी 35 साल का अधेड़, पटना के कंकड़बाग की 57 साल की वृद्धा, जमालपुर के खरीदपुर निवासी 48 साल के अधेड़, जमालपुर निवासी 61 साल की वृद्धा, आरा निवासी 32 साल की महिला, पटना के गरौल निवासी 75 साल के वृद्ध और पटना के कंकड़बाग निवासी 58 साल की वृद्धा शामिल हैं। वहीं पीएमसीएच के एक रिटायर्ड डॉक्टर की बेड नहीं मिलने की वजह से मौत की सूचना है।
तीन स्कूल संचालकों की मौत से हड़कंप


वहीं शनिवार शाम से रविवार दोपहर तक प्रदेश में तीन स्कूलों के संचालकों की मौत होने से स्कूल संचालकों में हड़कंप मच गई है। पटना के बिशप स्कॉट स्कूल के मालिक की शैलेश सिंह की एम्स में मौत हो गई है। उनके पूरे परिवार को ही कोरोना हो गया था। अन्य सदस्यों की हालत ठीक है। जबकि दरभंगा में इंडियन पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल इश्तियाक अहमद की जान चली गई है। वहीं आरा के एसएम मेमोरियल के संचालक की भी मौत हो गई है।
नवोदय विद्यालय के प्राचार्य की मौत
नवोदय विद्यालय समिति के क्षेत्रीय उपायुक्त एम. मरियप्पन ने बताया कि कोरोना के कारण कैमूर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य राजेश कुमार सोनी का रविवार सुबह बनारस के बीएचयू में निधन हो गया, उनका आॅक्सीजन लेवल गिर गया था। क्षेत्रीय उपायुक्त ने कहा कि बाहर के खतरे को देखते हुए बच्चों को हॉस्टल में रखा जा रहा है, लेकिन अगर कोई अभिभावक जरूरी कारण के साथ आते हैं तो उनके रिस्क पर जाने दिया जा सकता है।
मुंगेर में तीन की मौत
मुंगेर में कोरोना से तीन लोगों की मौत हो गई है। दो मृतक असरगंज और एक हवेली खड़गपुर का है। तीनों मरीज की मौत के बाद स्वास्थ्यकर्मियों ने शव को रैपिंग करने से इनकार दिया। परिजनों को पीपीई किट देकर खुद रैपिंग करने का आदेश दे दिया। मामला तूल पकड़ा देख सिविल सर्जन ने हस्तक्षेप किया। इसके बाद टीम ने शव की रैपिंग की। उधर, बेतिया में अधिवक्ता प्रभात वर्मा की कोरोना से मौत हो गई है।
नहीं रहे डॉक्टर मोनाजिर और मशहूर पत्रकार रियाज अजीमाबादी
उर्दू साहित्य के मूर्धन्य साहित्यकार, अदीब एवं शायर डॉक्टर मोनाजिर आशिक हरगानवी का भी कोरोना से निधन हो गया। उन्होंने 300 किताबें संपादित की है। वे भागलपुर यूनिवर्सिटी में उर्दू विभाग में प्रोफेसर थे। वहीं से रिटायर हुए थे। उर्दू बाल साहित्य पर उन्हें अकादमी पुरस्कार भी मिल चुका है। वहीं, मशहूर पत्रकार रियाज अजीमाबादी ने भी इस दुनिया को अलविदा कह दिया। उर्दू और हिंदी पत्रकारिता में उनका अहम योगदान रहा है। सेहत खराब रहने के बावजूद सामाजिक कार्यों में लगे हुए रहते थे। उन्होंने ब्लिट्ज अखबार के बिहार प्रमुख की भी जिम्मेदारी संभाली थी।

You may have missed