November 15, 2025

फतुहा : खबर प्रकाशित होने के बाद अधिकारियों की खुली नींद, प्रखंडों में सामुदायिक किचेन सेंटर खोलने का आदेश

file photo

फतुहा। “फतुहा में नहीं खुला आइसोलेशन सेंटर और न ही खुला सामुदायिक किचेन सेंटर” खबर प्रकाशित होने के बाद प्रखंड से लेकर पटना तक के अधिकारियों की नींद खुली तथा आवश्यकता अनुसार प्रखंडों में सामुदायिक किचेन सेंटर खोले जाने का आदेश निर्गत किया गया। पटना सिटी के एसडीओ मुकेश रंजन ने बताया कि इस संदर्भ में जिला अधिकारी ने प्रखंड में सामुदायिक किचेन सेंटर खोले जाने का आदेश निर्गत कर दिया है। उनके अनुसार जल्द ही तीन से चार दिन के अंदर फतुहा प्रखंड में लॉकडाउन में फंसे गरीब और असहायों के लिए सामुदायिक किचेन सेंटर खुल जाएगा। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि प्रखंड में कहां-कहां किचेन सेंटर खुलेगा लेकिन बीडीओ मृत्युंजय कुमार की माने तो दो से तीन केन्द्र खोले जाने पर विचार किया जा रहा है। विदित हो कि लॉकडाउन में फंसे मजदूरों व असहायों के सामने भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है, जिसे देखते हुए इस समस्या को दूर करने के प्रयास से ही यह खबर प्रकाशित की गई थी। सामुदायिक किचेन सेंटर खोले जाने पर समाजसेवी व सभी दल के कार्यकर्ताओं ने प्रसन्नता जाहिर की है।

You may have missed