पीयू में हॉस्टल्स को नए नियमों के साथ खोलने का विरोध : छात्रों ने प्रिंसिपल व कुलपति का पुतला फूंका, घंटो सड़क जाम

पटना। बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है। पीयू में हॉस्टलस को नए नियमों के साथ खोलने को लेकर छात्रों और पीयू प्रशासन के बीच झड़प हुई है। वही आक्रोशित छात्रों ने विश्वविद्यालय परिसर में जमकर प्रदर्शन किया है। वही प्रदर्शन के दौरान पटना कॉलेज में चल रहे सभी क्लास को बंद कराया गया है। वही यूनिवर्सिटी में तालाबंदी की गई है। सड़क को भी जाम किया गया है। बता दे की छात्रों और प्रशासन के बीच झड़प हुई है। एक छात्र के हाथ में काफी चोट आई है। वही आक्रोशित छात्रों ने प्रिंसिपल व कुलपति का पुतला भी दहन किया है। बताते चले की पीयू प्रशासन की ओर से आज से हॉस्टल्स को खोलने का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। बता दे की पीयू के कैंपस में हुई फायरिंग व बमबाजी के बाद यूनिवर्सिटी के 4 हॉस्टल नदमी, इकबाल, जंक्शन व मिंटो को खाली करवा दिया गया है। इसके बाद आज से हॉस्टल्स को नए नामों के साथ खोल जाएगा। वही इसका विरोध हॉस्टल्स में रहने वाले छात्र कर रहे है। वहीं, पीयू के प्रॉक्टर प्रोफेसर रजनीश का कहना हैं कि कुछ छात्र अक्सर इसका फायदा भी उठाते थे कि मैं मिंटो का छात्र हूं, मैं जैक्सन का छात्र हूं। वही इस बदली व्यवस्था से ये भावना खत्म होगी। इसका मुख्य मकसद छात्रों में तनाव ना हो, इगो-क्लैश ना हो और सद्भाव बना रहे। वही हॉस्टल्स में सीट आवंटन के लिए छात्रों को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक में ऑनलाइन आवेदन करना होगा। वही इसके लिए छात्र 29 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। हॉस्टल्स में अब सिर्फ पीयू के ही छात्र रहेंगे।

You may have missed