September 16, 2025

बिहार विधानसभा में विपक्षी विधायकों ने दिखाए तेवर, इन मसलों पर किया प्रदर्शन, विधानसभा अध्यक्ष ने बुलाई कार्यमंत्रणा समिति की बैठक

पटना । बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन बुधवार को विपक्ष विधानभवन पहुंचा। विपक्षी विधायकों ने विधानसभा परिसर में बालू के अवैध खनन, स्वास्थ्य सुविधाओं की बिगड़ी स्थिति, महंगाई, बेरोजगारी और 23 मार्च को विधायकों के साथ मारपीट मामले को लेकर प्रदर्शन किया।

इसके पहले विधानसभा अध्यक्ष से बातचीत के लिए राजद के ललित यादव और कांग्रेस के विधानमंडल दल के नेता अजित शर्मा उनके कक्ष में गए।

ललित यादव ने कहा कि यदि हमारी बातें सुनी नहीं जाएंगी तो हम बाहर का रास्ता अख्तियार करेंगे और विरोध करेंगे। गौरतलब है कि विपक्ष ने सदन के बहिष्कार की घोषणा कर चुकी है।

विपक्षी नेताओं के साथ बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि भोजनावकाश के बाद कार्यमंत्रणा समिति की बैठक होगी। उन्होंने विपक्ष से सदन की कार्यवाही में भाग लेने की अपील की। बातचीत में शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी व ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार व माले के विधायक भी शामिल हुए।

You may have missed