विधानमंडल बजट सत्र : भागलपुर ब्लास्ट पर विपक्ष का प्रदर्शन, भाई वीरेंद्र बोले- यह तालिबानी सरकार, इसे लोगों से कोई मतलब नही

पटना। आज बजट सत्र का 5वां दिन है। गुरुवार रात भागलपुर में हुए ब्लास्ट को लेकर विपक्ष सदन के बाहर प्रदर्शन कर रहा है। RJD विधायक भाई वीरेंद्र ने सदन के बाहर कहा कि सरकार को कोई मतलब नहीं है। सरकार बस जनता के पैसों को बर्बाद कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार सिर्फ जुमलेबाजी करने में लगी है। अपराध बढ़ता जा रहा है, लेकिन सरकार ने शराबबंदी में सभी प्रशासनिक अधिकारियों को लगा दिया है। उन्होंने सरकार द्वारा ड्रोन और हेलीकॉप्टर के सहारे शराब माफियाओं पर नकेल कसने की कवायद पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि सरकार सिर्फ जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा लुटाने में लगी है।

विपक्ष के नेता लगा रहे हैं नारे
सदन के बाहर जोर-शोर से प्रदर्शन चल रहा है। नाबालिग बच्चियों को बांधकर पीटने वाले शर्म करो, बालू माफियाओं की दादागिरी बंद करो, सरकार की तानाशाही नहीं चलेगी का हाथ में बोर्ड लेकर विपक्ष के नेता प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं, माले नेता भी नारेबाजी कर रहे हैं। 900 करोड़ रुपए की उपयोगिता प्रमाण क्यों नहीं, खाद घोटाले की जांच कराओ, सभी विभागों में भ्रष्टाचार की जांच कराओ, विश्वविद्यालयों में कुलपति नियुक्ति में हुए भ्रष्टाचार की जांच कराओ, मनरेगा घोटाला की उच्च स्तरीय जांच कराओ आदि नारे लगा रहे हैं।