December 3, 2025

दानापुर में होटल संचालक का अपराधियों ने किया अपहरण, मांगी फिरौती, पांच गिरफ्तार

पटना। दानापुर थाना क्षेत्र के बेली रोड स्थित होटल ड्रीम विला के मालिक पंकज कुमार का अपराधियों ने अपहरण कर लिया। यह घटना उस समय हुई जब पंकज अपने होटल में मौजूद थे। अपराधियों ने उन्हें जबरन गाड़ी में बिठाया और वहां से लेकर फरार हो गए। रात होते ही अपहरणकर्ताओं ने पंकज के ही मोबाइल से उनके पिता को फोन किया और पांच लाख रुपये की फिरौती मांगी। बातचीत के दौरान अपहरणकर्ताओं ने पंकज को भी फोन पर बात करने के लिए मजबूर किया। पंकज ने अपने पिता से पैसे देने का आग्रह किया, यह कहते हुए कि यदि फिरौती नहीं दी गई तो उसकी हत्या कर दी जाएगी। घटना की जानकारी मिलते ही किसी ने डायल 112 पर कॉल कर दिया और पुलिस को पूरे मामले की सूचना दी। साथ ही, पंकज के मोबाइल नंबर को भी पुलिस के साथ साझा किया गया। सूचना मिलते ही दानापुर के एसडीपीओ भानु प्रताप सिंह, थानेदार प्रशांत भारद्वाज और अन्य पुलिस अधिकारियों की टीम सक्रिय हो गई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अपराधियों का पीछा किया और मनेर के गोरिया स्थान पर उनकी लोकेशन ट्रेस कर ली। वहां पहुंचकर पुलिस ने न केवल पंकज को सुरक्षित बरामद किया बल्कि पांच अपहरणकर्ताओं को भी गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपियों को दानापुर थाने लाया गया है, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस की टीम इस मामले को गहराई से जांच रही है ताकि अपहरण की पूरी साजिश का खुलासा हो सके। पूछताछ के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि अपहरण का मुख्य कारण क्या था और इसमें और कौन-कौन शामिल हो सकता है। फिलहाल पुलिस ने इस सफल अभियान से एक बड़ी वारदात को टालने में कामयाबी हासिल की है।

You may have missed